पूर्वीसिंघभुम,पोटका से सूंदर राजन गोपी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मलेरिया मादा एनोफिलिस मच्छर के काटने से फैलती है यानि इसके लिए हमे उपाय करना होगा जिससे मलेरिया न फैले, यह मच्छर साफ पानी एवं कूड़े-कचड़े में पनपते है,इसके रोकथाम के लिए हमें आस-पास के क्षेत्र को साफ़ रखना होगा ,बरसात के पानी को जमने नही दें और साथ ही अगर अधिक मच्छर लगे तो सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूर करे। इसके साथ मच्छर मारने वाला कॉइल का भी इस्तेमाल करना चाहिए। सरकार की ओर से कभी-कभी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता है ,इसका का भी उपयोग करे। यह सबसे अच्छा उपाय है।