जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में जल का महत्वपूर्ण योगदान है अर्थात यूँ कहें कि जल के बिना जीवन ही संभव नही है,लेकिन वर्त्तमान समय में जल का घटता स्तर हमारे समक्ष एक गंभीर समस्या उत्पन्न कर दी है।श्रोताओं हम आपसे जानना चाहते हैं कि हमारे राज्य में क्या पारंपरिक तरीके से जल का संचयन किया जाता है ? यदि हाँ , तो हमारे यहां जल संचयन की कौन सी पारंपरिक प्रक्रिया आज भी प्रचलित है ? साथ ही वर्तमान समय में आप जल संचयन के लिए व्यक्तिगत तौर पर क्या करते हैं,जिससे गिरते जल स्तर में सुधार हो सके..? दोस्तों आप हमे बताएं कि जल संचयन के लिए सामुदायिक तौर पर किस तरह की पहल की जानी चाहिए ?