जिला धनबाद बाघमारा से गंगाधर महतो जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि मलेरिया के मच्छर गंदे नालों में पनपते हैं,इसकी पहचान है कपकपी के साथ बुखार आना,ठण्ड लगना,इससे बचने के लिए जरुरी है की मच्छरदानी का प्रयोग करें। गंदे नालों को साफ़ रखें,आस पास साफ सफाई रखें। घर में गोबर का गोईठा जलायें।