जमशेदपुर से सुन्दर राजन गोप जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि अपने आस-पास गन्दगी रहता है जिसके कारण मच्छर पनपता है और मच्छर के काटने से मलेरिया फैलता है।कपकपी के साथ बुखार आना और पसीना आने के बाद बुखार का छूटना मलेरिया का लक्षण है।मलेरिया से बचाव के लिए जरुरी है कि जहाँ पर भी कूड़ा कचरा है उसे साफ करे।