जिला हजारीबाग प्रखंड इचाक से तेजनारायण प्रसाद कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्राम खुटरा की एक आँखों देखि घटना का जिक्र करते हुए कहते है की ,ग्राम खुटरा की 55-60 वर्षीय एक वृद्ध महिला को मोतियाबिंद हुई है।मोतियाबिंद होने के बाद जागरूकता या गरीबी के कारण वो अपना इलाज नहीं करवा पायी।ना ही गावं वाले उसे किसी प्रकार की सलाह दे पाए। उस समय विभिन्न जगहों पर शिविर लगाने की बाते भी नहीं हुआ करती थी।अभी वे लाठी के सहारे चलती है और अपना जीवन व्यतीत कर रही है और अभी भी उनकी स्थिति वैसी ही बनी हुई. ये चाहते है की उनकी इस अवस्था में अगर सुधार का कोई विकल्प निकले तो बेहतर होता ,ये कार्यक्रम चलाने के लिए धन्यवाद।