जिला जमशेदपुर से धरनी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मलेरिया मादा एनाफ्लेज नामक मच्छर के काटने से होता है और यह मच्छर साफ़ पानी में अपना अंडा देता है तथा साफ़ पानी में पनपता है ।जिस भी व्यक्ति को मलेरिया होता है उसे बुखार आता है, सर दर्द और कपकपी होने लगता है साथ ही ठंडा लगता है और उलटी भी होता है ।