झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले से बीरबल महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया के सम्बन्ध में अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा की इनके पड़ोस में चार वर्ष पहले एक ही परिवार के चार सदस्य मलेरिया के शिकार हुए थे।इन्होने उनके घर जा कर उन्हें बताया की मच्छर के काटने से मलेरिया होता है इसलिए मच्छर से अपना बचाव करना आवश्यक है।इन्होने बताया की मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें और अपने घर को साफ़ रखें तथा आस-पास भी सफाई रखें कहीं भी पानी का जमाव न होने दें जिससे की मलेरिया के मच्छर न पनप सकें।