जिला धनबाद बाघमारा से गंगाधर महतो मोबाइल वनै के माध्यम से बताते है कि मलेरिया मादा एनेफिलीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर गड्ढो में जमे पानी,नालियों में जमे गंदगी,घर के आस-पास कूड़ा-कचड़ा के जमाव में पनपता है।इससे बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए,साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए,मच्छर मारने का दवा का इस्तेमाल करना चाहिए