जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा पंचायत रेगुनी ग्राम धारजुरी से मनोहर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की 20 वर्षो से ग्राम धारजुरी में जन वितरण प्रणाली की दुकान नहीं है।साथ ही गावं के लोगो को दूसरे गावं बांशमुरी गावं से राशन लाना पड़ता है जो की धारजुरी ग्राम से तक़रीबन छह किलोमीटर की दूरी पर है।गावं के लोगो का कहना है की इस समस्या से सम्बंधित आवेदन ग्रामीणों द्वारा धनबाद के खाद्य आपूर्ति विभाग में दी गयी है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। साथ ही वे बताते है की राशन लेने के लिए प्रत्येक सप्ताह बच्चो को स्कुल से छुट्टी करवा कर बांशमुरी गावं से राशन लाने के लिए ले जाना पड़ता है क्योंकि राशन लेने में अगर माँ का फिंगर प्रिंट काम ना करता है तो उसके बच्चे के फिंगर प्रिंट से काम चलता है इसी कारण बच्चे को ले जाना पड़ता है।इस तरह जन वितरण प्रणाली दूकान से राशन लेने के लिए ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियां हो रही है अतः सरकार इस पर ध्यान दे।