जिला हजारीबाग,से तेजनारायण कुशवाहा जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कह रहे है की इंदिरा आवास योजना हो या प्रधान मंत्री योजना या फिर सिद्धू कान्हू योजना हो, किसी भी योजना का नाम बदलने से आवास नहीं बन जाता है।आवास बनने के पहले यहाँ बिचौलिए लोग खड़े होते है कमीशन और घुस लेने के लिए और जबतक वो कमीशन नहीं लेते है तबतक किसी भी व्यक्ति का इंदिरा आवास योजना पास नहीं होता है।साथ ही जिनको इंदिरा आवास योजना या प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिला है, उनको सीधे उनके खाते में पैसा भेजा जाये ताकि एक निश्चित अवधि तक उस खाते के मुताबिक उस लाभुक को घर बनाने के लिए लाभ मिल सके,नहीं तो बिचौलिए उनके घर बनने या उससे पहले ही उनसे वसूली कर लेते हैं।अतः ये प्रशासन से अपील करते है की इसपर कड़ी निगरानी होनी चाहिए और विभागीय करवाई भी होनी चाहिए ताकि गरीबो को इस योजना का लाभ मिल सके।