बोकारो, नवाडीह से मिश्रीलाल महतो मोबाइल वाणी के माधयम से एक लाचार महिला के बारे में बता रहे है कि उनके साथ 6 सालो से शोषण हो रहा है। 6 साल पहले उस महिला के पति की मृत्यु हो जेन के कारण वो अपने 2 छोटी बच्ची के साथ दर बदर की ठोकरे खा रही है। अतः वो सरकार से विनती करते हुए कहना चाहते है कि उस बेवस और लाचार महिला जिनके ऊपर 2 बच्ची और उनके भविस्य की जिमेवारी है उनकी मदद की जाए ताकि उनके बच्चे का भविस्य उज्वल हो सके और उस लाचार को सहारा मील सके।