​गरीब और आवास विहीन परिवारों को आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से इंदिरा आवास योजना​ संचालित हो रही है लेकिन इसके तहत गलत लाभुक तक नाजायज फ़ायदा पोहचाने की कई वारदाते सामने आई है। क्या कारण है जिसके चलते सही लाभुक इस योजना का लव उठाने से वंचित रह जाते है ? ​और साथ ही , ​क्या कारण है की आज भी भारत की आधी आबादी झोपड़ो में रहने को मजबूर है। आपके अनुसार वैसे पदाधिकारियों या पंचायत सदस्यों जो मि​लि ​भगत कर योजना​​ के​ लाभ से सही लाभुको को दूर रखते है उनके खिलाफ किस तरह की कारवाही होनी चाहिए ?​ इस योजना में बिचोलियों की क्या भूमिका है​?​ वे किस तरह से इस योजना को लाभुको तक पहुचाने में बाधा बन रहे है ? आपके अनुसार सरकार को इंदिरा आवस योजना के सफल बनाने के लिए क्या ठोस कदम उठाने चाहिए ?