चतरा,प्रतापपुरसे सन्मुख कुमार यादव खरखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रतापुर प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में एक दिन में 66 महिलाओ का बंध्याकरण हुआ पर स्वास्थ केंद्र में सुविधाओ को घोर अभाव है अस्पताल में जगह कि कमी जिसके कारण महिलाओ को खुले आसमान के नीचे सोना पड़ा साथ ही अस्पताल में शौचालय कि कमी है पानी की भी कमी है अत:प्रशासन से अनुरोध है की इन समस्याओ से अवगत होने के बाद यहाँ पर स्वास्थ केंद्र में सुविधाओ को मुहैया कराइ जाये जिससे आम जनता और ग्रामीणो को सरकारी सुविधाओ का लाभ मिले।