दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा साथ मालिनी देहरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दुमका में लड़को के लिए कई तरह की शिक्षण संस्थाए है पर लड़कियो के लिए नहीं है ऐसी शिक्षण संस्थाए होनी चाहिए जो लड़कियो को आगे बढ़ाये प्रोत्साहित करे जैसे की इन्हे कम्प्यूटर,सिलाई-बुनाई और तरह-तरह की शिक्षा प्रदान की जाये जो जीवन में इनके काम आ सके सेल्फ डिफेन्स की भी शिलशा देनी चाहिए जो लड़कियो के लिए जरुरी है दुमका में महिला पोलटेकनिक नहीं है लड़कियो को टेकनीकल वर्ल्ड में आगे बढ़ाने के लिए कोई शिक्षण संस्थान नहीं यहाँ पर जुडो-कराटे कि शिक्षा दी जानी चाहिए जिससे लड़किया आत्मनिर्भर बने कोई भी समस्या का सामना करने के लिए. अत:वे मुख्यमंत्री से मांग करती है की दुमका में लड़कियो कि सुरक्षा और शिक्षा पर ध्यान दे.