जिला हजारीबाग,प्रखण्ड इचाक से तेजनारायण जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की खनन कार्य में जो घोटाला हो रहा है और मजदूरों की जो मौत हो रही है इसके पीछे खनन कार्य कराने वाली कम्पनी का दोष है।और ऐसी कम्पनियों को किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है इसलिए लगातार ऐसी घटनाये बढ़ती जा रही है। इनका कहना है की ऐसी कम्पनिया जो खनन कार्य करवाती है वो सिर्फ खनन से मतलब रखती है,उसे मजदूरों की कोई चिंता नहीं होती है।ऐसी कम्पनियों को बदल कर कोई और कम्पनी या सरकार अपनी कम्पनी खोले ताकि यह खनन कार्य को अच्छे से कर सके।ऐसी लापरवाह कम्पनियों की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि इन कपंनियों को सिर्फ कोयला खनन से मतलब होता है।