जिला बोकारो नावाडीह प्रखंड से जे एम रंगीला जी मोबाईल वाणी के माध्यम से डुमरी विधानसभा क्षेत्र का हाल बताते हुए कहते है की जनता को पानी मिले या नहीं मिले पर ठेकेदारो ने तो पानी पी लिया। डुमरी के विधायक के सिपाहसलारों का कहना है कि पुरे विधानसभा क्षेत्र में विकास का जाल बिछा दिया है विधायक द्वारा।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की आवंटित राशि से गुंजरडीह ,मुंगो, फतेहपुर, लाहारबेड़ा में नीली जलापूर्ति योजना के तहत पंप हाउस का निर्माण किया गया है ,परंतु किसी भी जलापूर्ति योजना से किसी भी गाँव के लोगो को पेयजल नसीब नहीं होता है। सफ़ेद हाथी की भांति खड़े है सभी पेयजल आपूर्ति योजना।उस पर क्षेत्र के विधायक एवं कार्यकर्ताओ की दबंगई इतनी है कि इस मामले में कोई भी ग्रामीण विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। नावाडीह प्रखंड क्षेत्र अध्यक्ष ने इस सम्बन्ध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की ऊंची दूकान ,फ़ीकी पकवान कहावत को चरितार्थ कर रह है डुमरी विधानसभा क्षेत्र।