जनता की रिपोर्ट चर्चा मंच पर आने वाले सप्ताह हम बात करेंगे आज के युवाओ में संस्कारों के अभाव के बारे में ..... तो श्रोताओं क्या आपको लगता है कि आज कल के अधिकतर युवा पीढ़ी अपने से बड़ो का सम्मान करना भूल सी गयी है? ऐसी क्या वजह हो सकती है कि आज की युवा पीढ़ी में धैर्य की कमी दिखाई देती है ? आज की युवा पीढ़ी दिशाहीन होकर बुराई और अपराधों के गहरे गर्त में गिरती चली जा रही है इसके पीछे युवाओ में शिक्षा की कमी है या फिर कोई और वजह है ? युवाओ में अच्छी संस्कार लाने में अभिभावको का क्या योगदान होना चाहिए? आज के युवाओ में घटते संस्कार के बारे में अगर आप अपना राय देना चाहते है तो दबाये नंबर-2 और अगर आप इस मुद्दे से जुड़े कोई बात बताना चाहते है तो दबाये नंबर-3 .