जिला गोड्डा,जुमझरना पंचायत,ग्राम रामपुर से समीर अंसारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके पंचायत के कृषि मित्रो द्वारा मकई का पैसा उठाया गया है। और किसानों को पांच-पांच सौ रूपये ही दिया गया है जबकि कृषि मित्रो के खाते में मकई का सही मूल्य चार हजार,आठ हजार और किसी के खाते में पांच हजार दो सौ रूपये आए है। जब किसानों ने कृषि मित्रो से कम पैसे वितरण की बात कही गई तो उन्होंने कहा की हमने मेहनत किया है। अत: मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से कहना चाहते है की इस समस्या को गंभीर रूप से ले और जो कालाबाजारी हो रही है उसपर रोक लगाए।