जिला रांची के ओरमांझी प्रखण्ड से श्री राम महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड के रांची शहर में कई निजी विद्यालय है जंहा शिक्षको के साथ शौषण किया जाता है।निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षको को उचित बेतन नहीं दिया जाता है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कुल बही खाते में कम पैसा देकर हस्ताक्षर करवा कर उस बही खाते में ज्यादा रकम चठाया जाता है।देश में शिक्षको को राष्ट्रनिर्माता कहा जाता है पर शिक्षको का बहुत शोषण किया जाता है इस तरह से समाज में विद्यालय प्रबंधन एक तरह से भ्रामक गुरु बन कर शिक्षा बांट रहा है. शिक्षको से पूरा कार्य लिया जाता है पर शिक्षको को पूरा पैसा नहीं दिया जाता है ,जहां शिक्षको का आर्थिक शोषण कर उन्हें बेतन के नाम पर कटौति कर वेतन दिया जाता है वही शिक्षा प्रबंधन के सदस्यगण ,सचिव ,और अध्यक्ष वे पैसा से मालामाल है अत: झारखण्ड के मुख्यमंत्री ,वित् मंत्री, शिक्षा मंत्री एवं बीईओ साहब से निवेदन है की निजी विद्यालयों में शिक्षकों के साथ हो रहे इस अन्याय से निजात दिलाया जाए।