दुमका जिले के नोनीहाट पंचायत से परितोष कुमार सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि नोनीहाट पंचायत में करीब दो महीने से 7-8 चापाकल ख़राब पड़ा है जिसकी वजह से लोगो को पीने का पानी के लिए काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को देखते हुए इन्होंने पीएचडी डिपार्टमेंट के समक्ष करीब 7-8 बार अपनी बात रखी लेकिन विभाग द्वारा आज तक चापाकल ठीक नहीं कराया गया बल्कि सिर्फ आश्वाशन ही दिया गया। इस सम्बन्ध में इन्होंने जल सहिया से भी बात की, तो जल सहिया द्वारा यह कहा गया कि खाते में पैसा नहीं होने के कारण चापाकल की मरम्मती कराना अभी सम्भव नहीं है। कई बार तो समस्या इतनी बढ़ जाती है की जब गर्मी का समय होता है, तो चापाकल का पानी ऊपर तक पहुँच ही नहीं पाता है जिस कारण यह समस्या इन लोगो के सामने सालोभर बनी रहती है। यही वजह है कि लोग विवश होकर नदी का पानी पीते है परंतु इस समस्या पर पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं है। वे सिर्फ अपने पद का दुरूपयोग कर लोगो को धोखा देने में ही लगे हैं। अतः इनका झारखण्ड सरकार से अनुरोध है की ऐसे पदाधिकारी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ताकि जनता को हर सुविधा मिल सके।