जिला धनबाद,प्रखंड बाघमारा से मदन लाल चौहान जी का कहना है कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत डुमरा दक्षिण पंचायत में ग्राम सभा आयोजित की जा रही है किन्तु ग्राम सभा में चुनी गई मुखिया उपस्थित नही होती हैं बल्कि ग्राम सभा का आयोजन मुखिया के पति द्वारा किया जा रहा हैं। वे कहते हैं कि सरकार ने महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है,सरकार ने महिलाओ को पुरुष के मुकाबले अच्छा बनाने के लिए पंचायत चुनाव में आरक्षण देकर मजबूत करने की कोशिश की है लेकिन विडम्बना यह है कि सभी राजस्व ग्राम में मुखिया के पति ही पंचायत के समस्त कार्यों का क्रियान्वयन करते नजर आते हैं।