गिरिडीह से राजेश कुमार साथ सतीश कुंदन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर कहते है कि आज करीबन एक वर्ष हो गए है दामिनी हत्याकांड को पर महिला हिंसा बढ़ती ही जा रही है बढ़ने का कारण पुरुष मानसिकता बदली नहीं है वही दूसरी और लड़किया है जिनका पहनावा ही गलत रहता है जिसके लिए वे माहोल को जिम्मेवार मानते है साथ में अभिभावक भी दोषी है प्रशसन भी उतनी मुस्तैद नहीं है हर चौक चौराहो पर प्रशसन नहीं बिठाया जा सकता है हमें अपने बच्चो को भारतीय संस्कृति के बारे में बतलाना होगा और सतर्कता बरतनी होगी,समाज को भी इसके लिए आगे आना होगा।