Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला से महताब आलम ने मोबाईल वाणी के माध्यम से नालन्दा जिला से बातचीत करते हुए जीविका के डीपीएम उमाशंकर भगत ने अपनी सभी दिदिओ को स्वागत करते हुए कहा कि पूरे नालन्दा में फलदार पौधे के साथ लकड़ी वाले पौधा का भी डिमांड लिया गया है. सब दीदी को समय समय से पेड़ उपलब्ध कराया जाएगा पहले राउंड में कुछ चिन्हित जगह पर होगा पेड़ लगाने का कार्य 7जून से शुरू होगा,कल ही पेड़ लगाने को लेकर गड्डा खोदो अभियान चलाया जा रहा है उस मे भाग लेकर जल-जीवन हरियाली को सफल बनाए।
वृद्धा पेंशन के लिए सरकार द्वारा जारी नई निर्देश के अनुसार 60 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को जिन्हें किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन दिया जाना है इस वृद्धा पेंशन के आवेदन हेतु प्रखंड कार्यालय हरनौत में पंचायत वार तिथि का निर्धारण कर शिविर लगाया जा रहा है आइए जानते हैं की आवेदन करने के लिए आवश्यक कागजात क्या हैं वृद्धा अवस्था पेंशन फॉर्म जो आपके CC दीदी के पास उपलब्ध है या आप प्रखंड कार्यालय पर लेकर उसे भड़ लें एवम इसके साथ 1. अपना आधार कार्ड का स्वाभिप्रमानित फ़ोटो कॉपी 2. बैंक पास बुक का स्वाभिप्रमानित फोटो कॉपी एवम 3. अपना दो पासपोर्ट आकार का फोटो के साथ आप प्रखंड कार्यालय पर अभी बताए जा रहे पंचायत वार निर्धारित तिथी को जा कर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि हरनौत प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों के लिए शिविर की तिथि क्या है घोषणा के अनुसार क्र. पंचायत का नाम शिविर की तारीख 01. बसनियावा 01 या 24 जून 02. बस्ती 03 या 25 जून 03. बराह 04 या 26 जून 04. चेरन 06 या 27 जून 05. चौरिया 08 या 29 जून 06. डिहरी 10 जून 07. गोनावां 11 जून 08. कोलावां 12 जून 09. लोहरा 13 जून 10. नेहुसा 14 जून 11. पचौरा 15 जून 12. पाकर 18 जून 13. पोवारी 19 जून 14. सबनहुआ 20 जून 15. सोरहारी 21 जून 16. तेलमर 22 जून को योग्य जन जिनकी उम्र 60 उम्र से ज्यादा है प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में जा कर आवेदन कर सकते हैं। वृद्धा पेंशन के रूप में आपको 400रुपया प्रतिमाह की राशि आपके बैंक खाते में दिया जाएगा। याद रहे श्रोताओं आवेदन करते समय आवेदन जमा करने की पावती लेना न भूलें क्योंकि यह पावती ही प्रमाणित करेगा की आपके द्वारा आवेदन कराया गया है। तो कैसी लगी आपको यह जानकारी आप हमें जरुर बताये मोबाइल में नंबर 03 दबाकर मोबाइल वाणी के लिए मैं दीपक