बिहार राज्य के मुज़फ़्फ़रपुर जिला से किरन देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि गर्भवती दीदी को अपने खान पान पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चे को माँ का पीला गाढ़ा दूध पिलाना चाहिए। बच्चे को छः महीने के बाद ही ऊपरी आहार देना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को दस में से पांच खाद्य समूह अवश्य खाना चाहिए। उन्हें अपने आहार में हरे साग सब्जियाँ ,फल ,दाल ,मांस मछली ,दूध और दूध से बनी चीजों को शामिल करना चाहिए

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से रेखा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि गर्भवती और धात्री महिलाओं का गृह भ्रमण किया है। गर्भवती और धात्री महिलाओं के घर जाकर उन्हें पौष्टिक आहार खाने के बारे में बताया

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से सीएम के पद पर कार्य करने वाली शिम्पी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि आशा दीदी और एएनएम दीदी के साथ जाकर आँगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टीका लगवाती हैं और पंजीकरण करवाती हैं। इसके साथी ही उन्होंने बताया कि वे दीदी लोगों का सहयोग करती हैं। उन्होंने बताया की समझाने से बहुत फायदा हुआ है। बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टीका लगवाती हैं और आँगनबाड़ी से जो आयरन की गोलियां मिलती है उसे खाने के लिए गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बताती हैं ।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से लाडली मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्होंने मुन्नी की कहानी को सुना और इसे सुनकर उन्हें ये समझ आया कि मुन्नी के पापा को अपने विचार को नहीं बदलना चाहिए मुन्नी को आगे और पढ़ाना चाहिए उसे एक अच्छा इंसान बनाना चाहिए। मुन्नी की इच्छा जहाँ तक पढ़ने की है वहां तक उसे पढ़ना चाहिए और अपने सपनों को साकार करना चाहिए लक्ष्य को पूरा करना चाहिए। पढ़ने लिखने और भविष्य बन जाये और जब सही उम्र हो जाये तब मुन्नी की शादी होनी चाहिए। मुन्नी को जब मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हो तभी उसके पीता को उसकी शादी करनी चाहिए। मुन्नी के पिता को गांव वालों की बातों पर आकर मुन्नी की शादी नहीं करनी चाहिए उसकी जिंदगी नहीं बर्बाद करना चाहिए।मुन्नी को जितना ज्यादा से ज्यादा हो हो मुन्नी को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए

बिहार राज्य के नालंदा जिला से पूजा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से इंदिरा देवी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया वे ग्राम सभा की बैठक करवाती हैं जिसमे ऋण वापसी ,समूह से जुड़ने से क्या फायदा होता है ,ऋण वापसी से क्या क्या लाभ होता है ,पोषण बगीचा लगाने के फायदे तथा गर्भवती महिलाओं के खान पान के बारे में चर्चा की जाती है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला से पूजा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से इंद्रा देवी से बातचीत की। बातचीत में इंद्रा देवी ने बताया वे समूह का बैठक करवाती हैं जिसमे वे नवजात शिशु के घर जब जाती हैं उसे जानकारी देती हैं कि जब बच्चा जन्म लेता है उसे एक घंटे के अंदर माँ का पीला गाढ़ा दूध दें। बच्चे को साफ कपड़े में अपने हाथों को साफ करके पूरी तरह से ढक कर के माँ के सीने से लगाना चाहिए ताकि बच्चा गर्म रहे। साथ ही बच्चे के नाभि पर कुछ ना लगाएं और जब भी बच्चा को छुये साबुन से अच्छी तरह से धोकर लें ताकि बच्चा संक्रमित ना हो।

बिहार राज्य के नालंदा जिले के हरनौत पंचायत से मुन्नी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ये फाइलेरिया बीमारी के बारे में दीदी को बताने वाली हैं। फाइलेरिया एक्युलेस मच्छर के काटने से होता है। ये नाइलाज़ बीमारी है और किसी भी उम्र में व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया बीमारी के लक्षण हैं - हाथ-पाँव में सूजन,हाथी पाँव ,हाइडोसील,एंड कोष का सूजन ,इत्यादि। इस बीमारी से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें। अपने आस-पास सफाई रखें और गन्दा पानी ना इकठ्ठा होने दें। साथ ही फाइलेरिया की दवा सात जुलाई से घर-घर बंटने वाला है ,इसका सभी दीदी सेवन करें। दवा स्वास्थ्य कर्मी की देख-रेख में खाना चाहिए

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिले से इंदिरा देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ये गरीब घर की लड़की हैं और इनके माता-पिता ने इनकी शादी तेरह वर्ष की उम्र में कर दिया था। कम उम्र में शादी होने के कारण एवं चार बच्चों को जन्म देने के वजह से ये कमजोर हो गईं। पति की कमाई नही होने के कारण खान-पान में बहुत तकलीफ होती थी एवं बीमारी में बहुत ज्यादा पैसा खर्च होता था।परिस्थितियों से हार न मानने के जज्बे के साथ इन्होने जीविका समूह से जुड़कर लोन लिया और रोजगार शुरू किया। समय के साथ जहाँ इन्होने अपने बिजनेस को बढ़ाया वहीं कर्ज भी वापस किया।समय के साथ इंदिरा निरक्षर से साक्षर बनी,हस्ताक्षर करना सीखा और समूह में सीएम के पद पर कार्य भी करने लगी। दो पैसे कमा कर अपने बच्चों को पढ़ाती थी। साथ ही इनका कहना है कि इन्होने जीविका समूह से जुड़ कर बाल-विवाह के विरुद्ध कार्य किया।बच्चों की शादी इंदिरा ने पढ़ा-लिखा कर सही उम्र में किया। वर्तमान में बेटी भी जीविका मोबाईल वाणी के लिए कार्य कर रही हैं।