बिहार राज्य के नालंदा जिला से पूजा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से इंद्रा देवी से बातचीत की। बातचीत में इंद्रा देवी ने बताया वे समूह का बैठक करवाती हैं जिसमे वे नवजात शिशु के घर जब जाती हैं उसे जानकारी देती हैं कि जब बच्चा जन्म लेता है उसे एक घंटे के अंदर माँ का पीला गाढ़ा दूध दें। बच्चे को साफ कपड़े में अपने हाथों को साफ करके पूरी तरह से ढक कर के माँ के सीने से लगाना चाहिए ताकि बच्चा गर्म रहे। साथ ही बच्चे के नाभि पर कुछ ना लगाएं और जब भी बच्चा को छुये साबुन से अच्छी तरह से धोकर लें ताकि बच्चा संक्रमित ना हो।