Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिले के खपरा ग्राम की एक छात्र की माँ जिनका नाम मंजू देवी है,उनसे मोबाइल वाणी के आधार परर बात करते रिपोर्टर जुल्फकार जी। छात्र की माँ से बात चीत कर के जुल्फकार ये पता लगाना चाहते थे की छात्रों के पढ़ाई को ले के अभिभावकों का क्या योगदान रहता है। मंजू देवी ने कहा की उनके बच्चे इंटर पास है अथवा वो अपने बच्चो को आगे की पढ़ाई भी अच्छे तरीके से कराना चाहती हैं। रिपोर्टर जुल्फकार के पूछे जाने पर की क्या आपने बच्चो के पढाइ के लिए लोन लिए है या बचत कर के पढ़ाई कराती है तो जिस्मे उनका जवाब आया की वो बच्चत भी करती है अथवा लोन भी लिए है,उन्होंने कहा की वो जीविका द्वारा जुड़ने परर उनको लोन मिलता है वो किसी भी सरकार के द्वारा दिए गए लोन का इस्तेमाल नहीं की है। जुल्फकार द्वारा पूछे जाने पर की आप बच्चो के लिए सही विषय का चयन कैसे करती है जिसमे उन्होंने कहा की वो अपने बच्चो को समझती है की आर्ट्स,कॉमर्स या साइंस में से उन्हें साइंस ही ले क्र पढ़ना चाहिए जब रिपोर्टर ने पूछा ऐसे क्यों क्या आर्ट्स और कॉमर्स में नौकरी नै मिलती तो उन्होंने कहा की नई ऐसी बात नई है। उनका यह भी कहना है की अगर बच्चा साइंस लेके पढ़ेगा तो आगे चल के बेहतर नौकरी पाएगा। जब ज़ुल्फाना ने पूछा के रोजगार के लिए आपका क्या अनुभव है तो उन्होंने जवाब दिए की मये अपनी बेटी को N.I.S की ट्रेनिंग करवा दी हुन्न जिससे वो आगे जा के और ट्रेनिंग करके टीचर बन्न सकती है। पूछे जाने पर की क्या हमारे देश में शिक्षा व्यवस्था पर युवाओ को रोजगारर मिलन मुश्किल हों गया है बच्चे की माँ ने कहा की हाँ बिल्कुल आम जनता को अभी शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है नौकरी के लिए घूसखोरी भी तेजी से हो रही है। उनका कहना है की सरकार को इन सब चीजों में रोक लगाना चाहिए क्यों की आम युवा बहुत परेशान है इस चीज से।

बिहार राज्य के नवादा जिला के नगरनौसा में रिपोर्टर जुल्फकार एक एंटर की छात्र तनीषा से मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा के बारे में कुछ इस प्रकार बाते की। तनीषा ने बताया की वो नगरनौसा की रहने वाली है अथवा उसने अभी अभिं इनटर की परीक्षा में पास किआ है और आगे की पढ़ाई G.N.M ले के करना चाहती है। जुल्फकार के पूछे जाने पर की आप अपने विसयों अथवा कॉलेज का चयन करने के दौरान किन किन बातों का धेयान रखना चाहिन्गी तो छात्र ने कहा की मै लड़की हूँ इस बात को समझते हुवे अपना कॉलेज में एडमिशन ज़ादा दूर नई करवा सकते उन्होंने ये भी कहा की मय उन् कॉलेज को ही चुनना चाहूंगा जो पढ़ाई के मामले में लापरवाही न करे जिसमे अच्छे से पढ़ाई हो सके अथवा वहा के हॉस्टल में लड़कियों के लिए रहने खाने पिने का सारा सुख सुविधा मौजूद हो जिससे लड़कियों को परेशानी नई हो सके। रिपोर्टर के पूछे जाने पर की क्या आपको लगता है की डॉक्टर इंजीनीयार के अलावा भी किसी चैत्र में नौकरी प्राप्त किआ जा सकता है छात्र का जवाब रहा की नई जैसे मैंने G.N.M लिए है तो ये साइंस लेने के बाद ही हो सकता है आर्ट्स या कॉमर्स लेने के बाद हम G.N.M नहीं ले सकते है उन्होंने ये भी कहा की मय जो विषय ली हूँ उसी में धेयान देना चाहती हु। उन्होंने कहा की आर्ट्स और कॉमर्स में भी अच्छा करियर है परन्तु मुझे साइंस ले के ही पढ़ना अच्छा लगता है। पूछे जाने पारर बताया की वो भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं । करियर के सही चुनाव के लिए किस्से सलाह ले रही है आप ये पूछे जाने परर उन्होंने कहा की वो अभिभावकों और शिक्छको से सलाह ले रही है । उन्होंने ये भी कहा की उन्हें सरकार के रोजगार कर्जकारो के बारे में भी जानकारी है जिनमे प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना है,मुख्यमंत्री कौशल विकाश योजना है जिनके बारे उनको जानकारी है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला से सकुन्तला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि दो बच्चे ही रखना चाहिए। दो बच्चे के बाद ऑपरेशन करा लेना चाहिए या इसके लिए गर्भनिरोधक गोली का इस्तेमाल करना चाहिए।

नगरनौसा हाई स्कूलकी शिक्षिका अनिता कुमारी ने छात्रों के विषयों के चयन में किया योगदान है

बिहार राज्य के नवादा जिले के नगरनौसा उच्च विद्यालय की सिक्छिका अर्चना श्रीवास्तव से शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल वाणी के माध्यम से कुछ इस प्रकार बात की शिक्षिका ने बताया कि वो नगरनौसा स्कुल में गणित्त की शिक्छिका है। रेपोटर द्वारा पूछे जाने पर की वो कौन सा माध्यम है जिसमे रोजगार की आशंका सबसे ज्यादा है शिक्षिका ने कहा की आज के दौर में ये निश्चित रूप से कहा नई जा सकता की विज्ञान के क्षेत्र में ही रोजगार की आशंका सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा कि ये बस लोगो की सोच है की विज्ञान ही सब कुछ है अगर लोग अपने इस सोच से निकल जाये तो बहुत कुछ हो सकता है उन्होंने ये भी कहा की लोगों की अपनी सोच होती है वो अपने इक्छा अनुसार कही भी नौकरी कर सकते है और ये उनको छूट है जैसे फ्लाइट में, होटल मैनेजमेंट, में लौ सेक्टर में आदि। पूछे जाने पर की विद्यार्थी को अपने विसये का चुनाव करते समाये किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो उन्होंने कहा की सबसे पहले विद्यार्थी जिस विषय में रुचि रखते है उन्हें वही चुनना चाहिए क्यों की यदि वो अपने इक्षा अनुसार विषय चुनेंगे तो उन्हें पढ़ाई करने में बहुत अच्छा लगेगा वो रुचि ले कर पढ़ेंगे,उन्होंने ये भी कहा की बच्चे कई बार मानसिक दबाओ ,पारिवारिक दबाओ के वजह से भी विषय ले लेते है अथवा उन्हें बाद में बहुत दिक़्क़्क़त होती है। रिपोर्टर ने जब्ब पूछा की छात्र तनाव मुक्त रहे इसके लिए क्या करना चाहिए तो उंहोने जवाब दिए की सबसे पहले की छात्र को ये समझना बहुत ज़रूरी है की उन्हें किसी भी प्रकार का कोई दबाओ नहीं है वो अपने इक्छा अनुसार कोई भी पढ़ाई करर सकते है उन्होंने ये भी कहा की बच्चो को बाहर के शिक्षकों से भी जानकारी लेनी चहिये जिससे वो और अच्छे से समझ पाएंगे।