बिहार राज्य के जिला मधुबनी से सुरेंद्र कुमार भगत ,मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कितने आय वाले वर्ग के लोगों को मिल सकता है ?गरीब महिला का कितना आय होना चाहिए की उन्हें यह लाभ मिलेगा ?

मधुबनी जिला के जीविका दीदियों द्वारा युद्ध स्तर पर लाखो की संख्या में मास्क बना कर प्रखण्ड बीपीएम द्वारा पंचायत सचिवों को दिया जा रहा है

बिहार राज्य के जिला मधुबनी से टी.एन. ब्रह्मर्षि जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मधुबनी मोबाइल वाणी पर स्वास्थ्य विभाग के तहत मधुबनी जिला के बाबूबरही प्रखंड के अस्पताल में आशाओं को मिलने वाली 29 लाख रुपये की राशि में गबन किये जाने की आशंका व्यक्त की गई थी । यह राशि 2014-15 वर्ष को आशाओं को मिलने वाली थी लेकिन राशि गबन कर ली गई ।जिनका समाचार मधुबनी मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया था।खबर के प्रसारण के बाद मधुबनी मोबाइल वाणी के पहल पर आशाओं को गबन की गई राशि वितरण की जाने वाली है।टी.एन. ब्रह्मर्षि जी बताते है कि मधुबनी मोबाइल वाणी पर चलाये जा रहे ख़बरों का त्वरित असर होता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.