Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालन्दा जिला एकंगरसराय प्रखंड से बसंती देवी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत साझा कर रही हैं इस गाने के द्वारा वो समूह के सूत्रों के बारे में बताती हैं।कहती हैं मेरा समूह बहुत ही प्यारा है,गरीबी को दूर हटाओ। मेरा समूह को बैठक चाहिए। मेरा समूह को लेन-देन चाहिए।मेरा समूह को ऋण वापसी चाहिए।मेरा समूह को लेखा-जोखा चाहिए।मेरा समूह बहुत ही प्यारा है,गरीबी को दूर हटाओ।
बिहार राज्य के नालन्दा जिला एकंगरसराय प्रखंड से रूबी देवी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत साझा कर रही हैं इस गाने के द्वारा वो गाँव की महिलाओं को समूह की बैठक में चलने को कह रही हैं। इसके साथ ही कहती हैं की दीदी समूह की बैठक में जानकारी अपार मिलेगी। इसलिए सोचिए मत चलिए बैठक में।बैठक में खान-पान पोषण की जानकारी मिलेगी। इसके बाद ही गाँव बनेगा खुशहाल।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
kdk jeevika se jurne ke bad didi ke andar kya badlaw aaya bata rahi hain
बिहार राज्य के नालन्दा जिला के एकंगनसराय प्रखंड से संजय जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से हिंदुस्तान समहू की बैठक में उपस्थित हैं और समूह की रेनू कुमारी से परिवार नियोजन पर चर्चा कर रहे हैं ,जहाँ उन्होंने बताया कि बड़ा परिवार दुःखी परिवार होता है और छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। इसलिए लड़कियों को पहला बच्चा कम से कम 21 वर्ष के उम्र में करना चाहिए और इसके तीन साल के अंतराल में दूसरा बच्चा करना चाहिए। दो बच्चे ही रखने चाहिए,हम दो और हमारे दो। अगर स्त्री कमजोर है तो पति को नसबंदी कर लेना चाहिए और नहीं तो गर्भनिरोधक गोलियां,सुई आदि का इस्तेमाल भी कर सकती है। जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से पुरे समाज को इस तरह की जानकारी मिल रही है। बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए,छोटा परिवार होना अति आवश्यक है।