Transcript Unavailable.

बिहार के जिला नालंदा जिला से अंजलि देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं लड़की की शादी 18 साल के बाद ही करना चाहिए और लड़कों की शादी 21 वर्ष में। पहला बच्चा शादी के तीन वर्ष के बाद ही करना चाहिए।इसके बाद दूसरा बच्चा भी तीन साल के अंतराल के बाद ही करना चाहिए।महिलाओं को परिवार नियोजन के अंतर्गत कम बच्चे रखने चाहिए क्योकिं ज्यादा बड़ा परिवार रखने से बच्चों को पढ़ाने लिखाने में समस्या होती है। इसलिए हम सबको दो बच्चे ही रखने चाहिए।लड़का हो या लड़की दो ही बच्चे होने चाहिए।कम बच्चे होने पर उनका परवरिश और शिक्षा हम बेहतर तरीके से कर सकते हैं। ग्रामीण परिवेश में ज्यादातर महिला आज भी परिवार नियोजन पर खुल कर बातें नही करती है जिस से उनका परिवार नियोजित नही होता है,मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम इनके लिए उपयोगी हो सकता है।

सी एम कहती है कि परिवार नियोजन पर चल रहे कार्यक्रम से महिलाओ में जानकारी बढ़ रही है,।

बिहार के जिला नालंदा जिला एकंगरसराय से पिंकी देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि लड़की की शादी 18 साल के बाद ही करना चाहिए और लड़कों की शादी 21 वर्ष में। पहला बच्चा शादी के तीन वर्ष के बाद ही करना चाहिए।इसके बाद दूसरा बच्चा भी तीन साल के अंतराल के बाद ही करना चाहिए।बच्चों के बीच अंतर रखने का सबसे आसान तरीका है कॉपर-टी,गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक सुई,नसबंदी आदि।पुरुषों का नसबंदी।समुह की बैठक में महिलाओं को कहते हैं की आप सब अपने पति से इस बारे में बात करें और परिवार नियोजन के बारे कोई निर्णय जरूर लें आपसी सलाह से

बिहार राज्य के नालंदा जिला के इसहाकपुर से दीदी जीविका मोबाइल वाणी पर कहती है ,कि पती-पत्नी मिलकर यह तय करे कि हमे बच्चे कब चाहिए,और इसके लिए विभिन्न तरह के उपाय है। जिसको करने से हम ऐसा कर सकते है,इनका कहना है कि ग्रामीण परिवेश में आज भी जो महिला जागरूक है वही अपने पती से बात करते है , इनके अनुसार मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम महिलाओ में जागरूकता निभाने में अपना अहम भूमिका निभा सकता है।

बिहर राज्य के नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड से जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से दीदी ने परिवार नियोजन पर बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार,और यह तभी संभव है जब लड़का का शादी 21 साल में और लड़की की शादी 18 साल में हो,तथा पहले बच्चे का जन्म लडक़ी के 21 साल होने पर हो,और 2 बच्चों के बीच 3साल का अंतर हो।

बिहार के जिला नालंदा जिला नगरनौसा से रेखा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि पहला बच्चा शादी के तीन वर्ष के बाद ही करना चाहिए।इसके बाद दूसरा बच्चा भी तीन साल के अंतराल के बाद ही करना चाहिए।बच्चों के बीच अंतर रखने का सबसे आसान तरीका है कॉपर-टी,गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक सुई,नसबंदी आदि।जिन महिलाओं को दो बच्चे हो जाते हैं उन्हें हम समझाते हैं की वो नसबंदी करवा लें।छोटा परिवार ही सुखी परिवार होता है।

बीमा दीदी ने बताया की समूह से 50 हजार रुपया लेकर सब्जी का दुकान खोला उसी से मेरा परिवार चलता है,और मेरा बच्चा पढ़ता है।

सारो दीदी बताती है कि समूह से पैसा लेकर अपने बेटे को रोजगार करवाई जिस से बेटा आगे बढ़ रहा है।

अशोक कुमार का कहना है कि काम यही मिलना चाहिए अगर काम यही मिलेगा तो लोग बाहर क्यों जायेगे,अगर ऐसा होगा तो लोग परेशानी से बच सकते है।