बिहार के जिला नालंदा जिला से प्रिया कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि छोटा परिवार रखना ही परिवार नियोजन है।उन्होंने बताया कि सही उम्र में लड़के- लड़की का शादी होना चाहिए तथा सही उम्र में बच्चे का जन्म होना चाहिए।इसके साथ उन्होंने बताया कि 2बच्चों के बीच कम से कम 3 से 4 साल का अंतर होना चाहिए।उन्होंने बताया कि मेरे भी 2 बच्चे है और उनमें 4 साल का अंतर है।और मैं इस अंतर को रखने के लिए कॉपर टी का इस्तेमाल किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कुमारी साधना सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है,की जीविका से पैसा लेकर मैं टेंट का काम शरू करवाया जिस से हमारे परिवार के सदस्यों को रोजगार मिला,और उस से अच्छी आमदनी ह,मैं और मेरा परिवार इस काम से आगे बढ़ रहे है।

Transcript Unavailable.

भी आर पी बिजेंद्र चौधरी ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से मूंग की खेती राइजोबियम कल्चर से करने की बिधि बताया।साथ ही उन्होंने किसान भाइयों से इस बिधि से खेती करने का आग्रह कियाl

बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरसराय से सी एम सीमा कुमारी ने बताया कि परिवार नियोजन का मतलब है कि हमे 2 बच्चे रखना चाहिए,और ये तभी संभव है,जब सही उम्र में लड़का -लड़की का शादी हो,सही उम्र में पहला बच्चा हो,बच्चो के बीच 3 साल का अंतराल हो,उन्होंने जीविका मोबाइल वाणी पर चल कार्यक्रम के बारे में बताया कि बहुत से महिलाओ में परिवार नियोजन के साधन के बारे में जानकारी नही था।जिससे वो अपने पति से बात नही कर पाती थी।लेकिन जीविका मोबाइल वाणी पर जब ये कार्यक्रम चला तो महिलाओ में जानकारी बढ़ी,और ओ जागरूक हो रही है,और अपने पति से आगे बढ़ कर बाते भी कर रही है।

बिहार के जिला नालंदा जिला से आशा दीदी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि छोटा परिवार सुखी परिवार,उन्होंने बताया कि छोटा परिवार तभी रहेगा जब लड़की की शादी 18 शाल के बाद और लड़का का शादी 21 शाल के बाद,पहला बच्चा लड़की के 21 शाल के उम्र में होना चाहिए ,दो बच्चों के बीच 3 साल का अंतर होना चाहिए,और अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के साधन का इस्तेमाल करना चाहिए।

सी एम रिना सिन्हा ने परिवार नियोजन पर जानकारी देते हुए बताया की परिवार नियोजन महिलाओ के लिए बहुत जरूरी है।जीविका मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम से महिलाओं की जानकारी बढ़ रही है,और उनमे इतनी हिम्मत आ रही है कि वो इस संबंध में अपनी पति से बात कर रही है।

Transcript Unavailable.