Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के राजगीर प्रखंड के एसी कपिल देव प्रसाद क्षेत्रीय समन्वय द्वारा जीविका में चल रहे जीवन बीमा के बारे में बता रहे है कि जीवन बीमा में जीविका का सहयोग होता है परन्तु अब कुछ वर्षो से ये सहयोग हट गया है।उन्होंने बतया कि अभी दीदियों का बीमा करने की जानकारी देते है जिसमें एक पीएमएसबीआई पीएमजेजेआई है। पीएमजेजेआई 50 से 70 वर्ष के दीदियों का होगा और 18 से 70 वर्ष के दीदियों का पीएमएसबीआई होगा और 18 से 50 वर्ष के दीदियों का दोनों बीमा होगा। 330 रूपए का और 12 रूपए का। स्वाभाविक मृत्यु होती है किसी दीदी का तो 45 दिनों के बाद तो उसे 2 लाख रूपए मिलेगा।और वो दीदी ने दोनों बीमा कराया है तो उनकी मृत्यु कभी भी होती है तो 2 लाख पीएमजेजेआई का और पीएमएसबीआई का 2 लाख यानि दीदी को 4 लाख का लाभ मिलेगा।इससे दीदी का परिवार चल सकता है बैंक लोन ,समूह लोन ,भीवो लोन किसी भी ऋण की चिंता नहीं होगी। इस लिए पुरे अभियान के तौर पर प्रत्येक दिन कैंप लगाया जा रहा है और बैंक भी अपना पूरा सहयोग दे रहे है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नालंदा जिला के राजगीर प्रखण्ड के चन्दन कुमार जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए बताते हैं कि मनरेगा सतत ग्रामीण विकास के तहत पंचायत स्तर पर भर्ती निकली है जिसमें अगर कोई महिला मैट्रिक पास हैं तो वो पंचायत स्तर पर 20 लोगों को पढ़ाने हेतु चयनित हो सकती हैं जिसके लिए उन्एहें कही जाने की जरूरत नही है, पढाई लिखाई हेतु सारे जरुरी सामग्एरी उन्वंहें संस्था के तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा । साथ ही अगर कोई पुरुष अभ्यर्थी हैं तो उन्हें पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण के तहत लगाये गए पौधों की देखभाल करनी होगी । इसके लिए अभ्यर्थी गण 6204910714 पर संपर्क करके अधिक जानकारी ले सकते हैं ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.