Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला से संजू देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया वे समूह में बैठक करते हैं सप्ताह में 5 रूपए का बचत करते हैं वही पर लेन देन कर अपना व्यवसाय करते हैं। उनका कहना है अब समूह में जुड़ने के बाद वे किसी महाजन से पैसे नहीं लेते हैं। जीविका से जुड़कर उन्हें लाभ हो रहा है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला केराजगीर प्रखंड के ज्ञान सीएलएफ से चंदन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से दुर्गा जीविका स्वयं सहायता समूह की सचिव और शिव शंकर भीवो के अंतर्गत सीएम के पद पर कार्यरत किरण देवी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बतया कि उनके गांव की जितनी भी दीदियां थी जो अपने बच्चों का ध्यान नहीं देती थी उनकी पढ़ाई या उनके रहन सहन पर पर जीविका में उन दीदियों को जोड़ कर उनको जागरूक की बतायी वे अपने बच्चों को सही से पढ़ाये समय होने पर ही उनकी शादी करे उनके भविष्य के बारे में सोचे।समूह में दीदियों को बैठक के दौरान बचत करने के बारे में भी बताती हैं

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला से भुनी देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया वे सी आर पी के पद पर काम करती हैं उन्होंने बताया वे सभी दीदी को बताते हैं कि सभी दीदी को शौचालय का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि कोई दीदी शौच के लिए बाहर जाती हैं तो भुनी देवी उनके साथ जाती हैं और मिटटी ढकवाती हैं। उनका कहना है कि वे गीत और नाटक के माध्यम से भी सभी दीदी को शौच के इस्तेमाल की जानकारी देती हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.