Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से अश्विनी कुमार जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज की बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गयी। साथ ही सभी दीदी को बताया गया कि खुले में शौच नहीं करना चाहिए। खुले में शौच करने से बीमारी फैलती है और हमें काफी हानि पहुंचाती है। इसलिए सभी सरकार से प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें और अपने घर में शौचालय ज़रूर बनायें।

Transcript Unavailable.

चण्डी ब्लॉक के बिजेंद्र जी ने आधार कार्ड को लेकर अपना राय रखा , कहा कि जरूरी है पर लाभुक को बहुत परेशानी हो रही थी लेकिन सुप्रीमकोर्ट ने जो आदेश है वह माननीय है अब किसी लाभार्थी को परेशानी का सबब नही बनेगा समय से लाभ मिल सकेगा लेकिन बहुत ज्यादह मात्रा में गरबारी को रोकने का जरिया था आधार।

बिहार राज्य के नालंदा जिला चंडी प्रखंड के सबलपुर गावँ से ऋतू राज समूह की बैठक में गायत्री देवी से जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चों के ऊपरी पूरक आहार की जानकारी ले रहे हैं। गायत्री देवी ने बताया कि बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिए माँ का पहला दूध जरुरी होता है।बच्चे के जन्म के सात मिनट के बाद से स्तानपान शुरू कर देना चाहिए।माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है।बच्चे को 6 महीने के बाद ऊपरी आहार देना चाहिए।बच्चों को चावल-दाल ,हरी पत्तेदार सब्जियाँ ,मौसमी फल ,दूध से बनी चीज़ ,माँस-मछली ,अंडा बच्चे के खाने में कम से कम चार प्रतिदिन खिलाना चाहिए।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला से पुष्पा कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से एक मधुर गीत पेश की है,इस गीत में इन्होनें सरस्वती,पार्वती और लक्ष्मी के बारे में बताई है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला इस्लामपुर प्रखंड से प्रतिमा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे सीएम के पद पर काम करतीं हैं और समूह में महिलाओं को जानकारी देती हैं कि बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिए माँ का पहला दूध जरुरी होता है।बच्चे के जन्म के सात मिनट के बाद से स्तानपान शुरू कर देना चाहिए।माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है।नवजात शिशु को 6 महीने तक केवल माँ का दूध देना चाहिए।हर दो घंटे पर छोटे बच्चे को स्तनपान करवाना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.