Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जीविका लोक सभा चुनाव को लेकर मत दान अभियान चलाने जा रही है,जिसमे रैली,मानव सृखला ,समूह में चर्चा ,करेगी इसके साथ ही 18 बर्ष के सभी वयस्क को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम करेगी,कियुकी जब तक अपने मत का भैलु नहीं समछे गे तब तक हम एक अच्छे नेता अपने देश को नहीं दे पाएंगे,और न ही अपने देश के प्रति जो अपना कर्तव्य है,उसे नहीं अच्छे से निभा सकते है ,और हमारा देश का तभी विकाश होगा ,जब तक की हमारे देश के नेता ईमानदार,और निष्ठावान हो,ये तभी संभव है ,जब हर नागरिक अपने मत का प्रयोग सही से करे
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड से सी एम के पद पर कार्यरत मंजु देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं, कि वे जगदम्बा जीविका स्वयं सहायता समूह में एक बैठक में उपस्थित हुई हैं। इस बैठक में आई कुछ गर्भवती दीदी से पोषाहार के विषय में बातीचीत की जिसमे दीदी ने बताया की वे नियमित रूप से पौस्टिक आहार का सेवन करती हैं जिसमे- हरी सब्जी, दूध, अंडा और मांस-मछली इत्यादि का सेवन करती है। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को यह सन्देश देती हैं कि वे भी नियमित पौस्टिक आहार का सेवन करें ताकि प्रसव के दौरान उन्हें कोई परेशानी ना हो।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.