Transcript Unavailable.
सावित्री देवी मोबाइल वाणी के माध्य्म से बताती है ,की गैस इतना महंगा है,की 2 साल से कनेक्शन की हु पर 2 साल में केवल 2 बार ही गैस भरवाई हु,लकड़ी गोईधा से खाना बनने से आँख खराब हो गया है,
मोबाइल वाणी के माध्यम से फुलपड़ी देवी कहती है कि ,गैस से बहुत लाभ मिल रहा है,जिससे खाना बनाने में आसानी हो रही है,गैस महंगा है,यही दिक्कत है,पर खाना बनाने में आसानी हो रहा है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला परियोजना प्रबंधक उमा शंकर जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से ,जीवका परियोजना में वर्तमान समय में चल रहे नए प्रोग्रम के बारे में बताते हुए कहा कि जीविका दीदियों ने ओडीएफ के तहत घर में शौचालय निर्माण में में बढ़ चढ़ के भाग ली, जो दिदीओ का सरहानीय कदम है। अभी जीविका के तरफ से ग्रामीण बाजार खोला जा रहा है ,जो अभी नालंदा के दो प्रखंड नागरनोसा और गिरिहक में कल खोला जा रहा है। इसके साथ ही साथ हरनौत ,राजगीर,गिरिहक आदि ब्लॉक में बकरी पालन भी हो रहा है,जिससे जीविका दीदियों का आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
चंडी प्रखंड के किसान मुकेश कुमार कहते है ,सरकार के तरफ से बहुत सारी योजना चलाई जा रही है पर जानकारी नहीं होने के कारण कोई सुविधा नहीं मिलती ,शहर के किसान को तो जानकारी मिल जाती है,पर देहात में रहने वाले किसान को किसी योजना की जानकारी नहीं मिल पाती ,और जानकारी भी मिलती भी है तो उस समय से सब खत्म हो जाता है,इसके साथ ही कहते है,की सरकार केवल किसानों को केवल लुभावने काम कर रही है,न की समस्य का निदान कर रही है अगर किसानों के समस्या के निदान के बारे में सरकार सोचे तो कोई किसान आत्म हत्या नहीं करेगा,इस के लिए सरकार को किसानों के लिए जानकारी का हर सुविधा सरल हो,फसल का दाम उचित हो,बिज़ समय से मिले,लोन आसानी से मिले,इत्यादि