Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से मंजू देवी जीविका मोबाइल वाणी पर कहती है कि सभी दीदी अपने घर में ओआरएस का पैकेट जरूर रखें । क्योंकि अभी गर्मी का दिन है और गर्मी में उलटी ,दस्त होने की सम्भवना अधिक होती है। इसलिए ओआरएस को अपने घर में रखना चाहिए ताकि उलटी ,दस्त होने पर तुरंत दिया जा सके। साथ ही मंजू देवी ओआरएस का उपयोग और घोल बनाने की विधि भी बताती है ,और कहती है कि ओआरएस घोल बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। जैसे हाथ को अच्छी तरह से धोना चाहिए ,साफ बर्तन में एक लीटर साफ पानी में पूरा पैकेट को डाल दें और अच्छी तरह से ओआरएस को घोले जबतक की अच्छी तरह से ओआरएस पानी के साथ घुल न जाए। उसके बाद ओआरएस का घोल को ढक कर रखें। जिस बच्चों को दस्त हो रहा है उसे थोड़े - थोड़े समय के अंतराल में देतें रहें।ओआरएस के घोल को 24 घंटा ही उपयोग में लाएं।अन्यथा घोल ख़राब हो जाता है जिससें की हानि पहुँच सकती है । ओआरएस का घोल बच जाता है तो उस घोल का इस्तमाल न करें और फेंक दें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार के जिला नालंदा जिला चंडी से मंजु देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि लड़की की शादी 18 साल के बाद ही करना चाहिए और लड़कों की शादी 21 वर्ष में। पहला बच्चा शादी के तीन वर्ष के बाद ही करना चाहिए।क्यूँकि लड़कियों का शरीर इसके पहले गर्भधारण के लिए तैयार नहीं होता है।ऐसे में माँ और बच्चे दोनों का ही स्वास्थ्य खराब रहता है।इसके बाद दूसरा बच्चा भी तीन साल के अंतराल के बाद ही करना चाहिए।महिलाओं को परिवार नियोजन के अंतर्गत कम बच्चे रखने चाहिए क्योकिं ज्यादा बड़ा परिवार रखने से बच्चों को पढ़ाने लिखाने में समस्या होती है। इसलिए हम सबको दो बच्चे ही रखने चाहिए।लड़का हो या लड़की दो ही बच्चे होने चाहिए।कम बच्चे होने पर उनका परवरिश और शिक्षा हम बेहतर तरीके से कर सकते हैं।बच्चों के बीच अंतर रखने का सबसे आसान तरीका है कॉपर-टी,गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक सुई,नसबंदी आदि।पुरुषों का नसबंदी।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड की रूबी कुमारी परिवार नियोजन को लेकर मोबाइल वाणी के माध्य्म से बताती है,की परिवार नियोजन का मतलब यह है,की 18 साल में लड़की की शादी और लड़का का शादी 21में हो इसके लिए परिवार में बात करना होता है,इसके लिए पढ़ाई और जानकारी भी जरुरी होता है,साथ ही 2 ही बच्चा हो लड़का हो या लड़की ,पुरानी परमपरांए को त्यागना होता है.

Transcript Unavailable.