मेरा नाम मुख्ता गुड़िया कुमारी प्रखंड रहुई के नालंदा जिला के हुसैनपुर से सागर सी एल अफ से हूँ। सभी समूह में पोषण आहार, पोषण बगीचा के बारे में रोल आउट कर रही हूँ। सभी गर्भवती और धात्री महिलाओ को बता रही हूँ। मैं बुक का रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा लिखती हूँ। सभी दीदी को अच्छा जानकारी और शौचालय के बारे में दीदी को बहुत अच्छी तरह से बता रही हूँ और साबुन से हाथ धोने के बताती हूँ।

मेरा नाम रिंकी कुमारी है मैं आंगनबाड़ी सेविका हूँ जिला नालंदा है, स्वास्थ्य केंद्र रहुई। मै स्वास्थ के बारे में बताती हूँ महिला को, दस खाद्य समूह में से पांच खाद्य समूह का खाना खाने के लिए बताती हूँ। और समय समय पर टीका दिलवाने के लिए बताती हूँ, और स्तनपान जीरो से छह माह तक को स्तनपान कराने के लिए बताती हूँ। और जो नव महीना हुआ उनको प्रसव पूर्व पाँच जो तैयारी में सभी दीदियों को बताती हूँ, इस तरह से मै सभी दीदी को बताती हूँ। वजन करने के लिए बताती हूँ। वजन भी करवाना चाहिए गर्भवती महिला को। और बच्चे का भी जैसे मै सभी दीदी को बताती हूँ, साफ़ सफाई करने के लिए बताती हूँ, की साफ़ सफाई भी रहना बहुत जरूरी है। गर्भवती महिला को 2 घंटे के लिए आराम करना चाहिए, इस तरह से मै दीदियों को बताती हूँ। और अभी अभी टीकाकरण हो रहा है। मै दीदियों को बता रही हूँ खान पान के बारे में।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के रहुई प्रखंड के इमामगंज पंचायत से चद्रप्रभा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि खिदिरपुर गाँव निवासी खुजिया देवी कुछ दिन पहले समूह से जुड़ी है। समूह के बैठा में खुजिया देवी को स्तनपान के बारे में जानकारी दिया गया। जिसके बाद उनके सोंच में बदलाव आया और उन्होंने अपने बच्चे को जनम के एक घंटा के भीतर ही स्तनपान करवाया। विस्तारपूर्वक खबर के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नालन्दा जिला के रहुई प्रखंड से प्रभा कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि वे दिसम्बर माह में सभी लोगों को में जाकर पोषण बगीचा लगाने के बारे में प्रशिक्षण दी है। साथ ही महिलाओं को बीमारी की पहचान कैसे करना है और बीमारी बचाव कैसे करना इसके बारे में भी बताई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हर रोज के खाने में 10 खाद समूह में से 5 खाद समूह रोज के खाने में शामिल करना चाहिए ऐसे में अगर पोषण बगीचा घर में नहीं रहेगा तो यह हर रोज खाना संभव नहीं होगा।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के रहुई ब्लॉक से पिंकी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इन्होने मीटिंग में गर्भवती महिलाओ को प्रसव पूर्ण 5 तयारी के बारे में जानकारी दी पहले में आशा दीदी का नंबर रखना चाहिए, आशा दीदी का नंबर रखना चाहिए, एम्बुलेंस का नंबर रखना चाहिए, अस्पताल की पहचान होनी चाहिए और जरूरत होने पर खून देने वाले व्यक्ति का नंबर होना चाहिए ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.