Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के रहुई ब्लॉक से संगीत देवी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे गर्भवती महिला को समूह में या उनके घर जाकर उनसे पूछती हैं कि उनका कौन सा महीना चल रहा है उसके अनुसार ही उन्हें सलाह देती हैं। उन्हें आयरन की गोली,दस खाद्य समूह की जानकारी के साथ शौचालय का इस्तेमाल करनेकी जानकारी भी देती हैं।

Transcript Unavailable.

मेरा नाम संजू कुमारी है मैं उतरनाम कलस्टर में उतरनामा पंचायत और उतरनामा गांव का निवासी हूँ। उतरनामा कलस्टर में सी एन आर पि का काम करती हूँ। एक पंचायत देखती हूँ जिला नालंदा थाना रहुई और मैं महिला सब को बताते हैं कि कम से कम अठारह साल के उम्र में लड़की का शादी करना चहिए और पहला बच्चा बीस साल के बाद होना चाहिए। दूसरा बच्चा के बीच तीन साल का अंतराल में होना चहिए। यही सब महिला सब को सलाह देती हूँ और बताती हूँ घर घर जाकर

Transcript Unavailable.

मेरा नाम रूबी कुमारी है छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं प्रकृति स्वयं सहायता समूह का सचिव हूं और कलस्टर रहुई है जिला नालंदा है सी एल एफ के अंतर्गत हम सुसंदी पंचायत में सी एनआर पी के पद पर काम करती हूं जिसमें हम गर्भवती महिला के बारे में समझाते हैं कि दीदी जब अभी चौथा महीना तीसरा महीना के अब दवा भी खाना पड़ता है जिसमें दीदी दस खाद्य समूह है उसमे से पांच खाद्य समूह खाना जरूरी है और आंगनवाड़ी सेंटर पर जाकर गेटवे का इंजेक्शन लगाना जरूरी है और साथ में ही आयरन गोली और कैल्सियम की गोली भी खाना जरूरी है। और दीदी कम से कम चौथा महीना से लेके नौ महीना तक तीन बार अल्ट्रा साउंड करना भी जरूरी है दीदी दिन में ही 2 घंटे आराम करना है 10 में से कम से कम पांच खाली समूह आना जरूरी है रोज बदल बदल के ही खाना है

बिहार राज्य के नालंदा जिला के रहुई ब्लॉक से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, ये महिलाओ को पोषण बगीचा के बारे में जानकारी देती है, उन्हें समझती है की आप भी इस कार्य को करे। पोषण बगीचा के माध्यम से आप अपने परिवार को खुशहाल रख सकते है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.