नमस्कार मेरा नाम पिंकी कुमारी हुआ मैं उतरनामा कलस्टर ब्लॉक रहुई से सी एन आर पी के पद पर काम करती हूँ। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दस खाद्य समूह में से पाँच खाद्य समूह अवश्य खाना चाहिए उसकी जानकारी देती हूँ।
मेरा नाम रिंकू देवी है ओरा ग्राम की रहने वाली हूँ, गीतांजलि भी ओ का मै सदस्य हूँ, मै 10 रूपए सप्ताह में जमा करती थी मेरे घर का स्थिति बहुत खबर था उसी से लेन देन कर के हम रहुई में सुधा का दुकान खोले है। समूह से हम बहुत सहयोग लिए है। सभी दीदि को कहते है की समूह से सहयोग ले के आगे बढ़िए। विकाश कीजिये, शिक्षित परिवार को रखिए और विकाश कीजिए, स्वस्थ परिवार को रखिए। सबको ले के चलना है आगे बढ़ना है। समूह से फायदा देना है। मनोकामना सी एल एफ से हम बोल रहे है। सभी दीदी को हम यही कहने है की जैसे हम आगे बढे है आप भी बढ़िए
प्रणाम मेरा नाम गीता देवी है और रहुई प्रखंड के रहने वाली हूँ मैं जानना चाहती हूँ की मधु मख्खी पालन करने से क्या फायदा है ?
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला के रहुई ब्लॉक के शेरपुर गाँव से पिंकी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, मीटिंग में स्वास्थय, पोषण और परिवार नियोजन का चर्चा किया गया। सभी दीदी को मोबाइल वाणी के बारे में भी जानकारी दी गयी। बच्चो को 6 माह के बाद ही ऊपरी आहार देना चाहिए
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मेरा नाम पिंकी कुमारी है सागर सी एल एफ हुआ जिला नालंदा रहुई ब्लॉक सरनामा क्लस्टर हुआ मैं अभी एकासन गाँव में भी ओ के मीटिंग में आई हुई हूँ सभी जो दीदी उपस्थित है सभी के साथ मैंने स्वास्थय और पोषण पर चर्चा किये पौष्टिक आहार पर और दीदियो के मैंने परिवार नियोजन के बारे में बताया की परिवार नियोजन बहुत जरूरी है।
सभी दीदी को नमस्कार मेरा नाम रूबी देवी है मैं नालंदा जिला की हूँ रहुई प्रखंड में मनोकामना सी एल एफ के अन्तर्गत मैं काम करती हूँ और सोनसा पंचायत में मैं सी इन आर पि के पद पर काम करती हूँ मुस्कान भियो में मैं कुछ चर्चा क्र रहे हैं पखवाड़ा के बारे में जो की दीदी बताये हैं जो दीदी के घर में बेटी या बहु हैं तो अठारह साल के उम्र में केवल बाद शादी करें और इक्कीस साल में पहला बच्चा और तीन साल के अंतराल में दूसरा बच्चा लाएं दीदी और आंगनबाड़ी और आशा से मिलें।
