बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से सावित्री देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने ज्योति स्वयं सहायता समूह की बैठक करवाई,जिसमे जन्म से छे माह के बच्चे के बारे में जानकारी दी गई । बैठक में बताया गया कि बच्चे को छे माह तक सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए। समय से पहले जन्म लेने वाला बच्चा कमजोर होता है। जन्म के समय ढाई किलो से कम शिशु का वजन हो,तो उसका विशेष देख-भाल करना चाहिए। साथ ही इनका कहना है कि खतरे के लक्षणों को पहचान कर बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुँचाना चाहिए। जैसे- दूध पीने में परेशानी ,तेज़ बुखार होना,शरीर ठंडा पड़ना,पंजरा मारना ,पसली चलना इत्यादि।