बिहार राज्य के नालंदा जिला के थरथरी प्रखंड के बड़ी छायारी ग्राम से श्वेता देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे जीविका मोबाइल वाणी छह महीने से सुन रही हैं। उन्होंने बताया की वे जीविका मोबाइल वाणी पर बच्चों के खान -पान के बारे में सुना जो कार्यक्रम उन्हें बहुत अच्छा लगा। उनको इससे यह जानकारी मिली कि बच्चे को किस तरह का खाना खिलाना चाहिए, जिससे बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास हो सके । श्वेता देवी का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसे अपने घर परिवार में अपनाया है। अपनी बहु को इसके बारे में बताया और उनकी बहु ने अपने बच्चें के खान-पान में सुधार किया है ,इससे उनकी बहु और पोता दोनों स्वस्थ है । इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वे अपने आस - पड़ोस में भी दीदियों को जीविका मोबाइल वाणी सुनने के लिए प्रेरित करती हैं। इस जानकारी के लिए उन्होंने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है