बिहार राज्य के नालंदा जिला के ख़ुशी जीविका महिला संघ की सीएनआरपी पद पर कार्यरत सारो देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है कि वे हुसैना पंचायत में 14 भीवो आँगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के सम्बन्ध में जाती है और दीदियों को दीदी ने परिवार नियोजन के बारे में बताती हैं कि हम दो हमारे दो कम बच्चे सुखी परिवार है इन सब बातों को बताती हैं। उनके भी तीन बच्चे है और वह अपने बच्चों में कोई फर्क नहीं करती हैं। सभी बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे रही हैं। उन्होंने ने बताया की अपने बच्चों को शिक्षित करने के जीविका से ऋण ली थी