बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी के कल्यानपुरबाली से चंचल कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि जितने भी छात्र छात्राएं है जो बीएए पार्ट 1 की परीक्षा हो रही है वे परीक्षा देते समय इस बात का खास ध्यान दे उत्तर पुस्तिका में ऊपर जो भरने का होता है उसे जरूर भरे। ताकि अगर आगे चल कर किसी कारण हमारा नंबर कम आ रहा है तो वो अपने उत्तर पुस्तिका की जाँच करा सकते हैं। परीक्षा देते समय हमें इस बात का ध्यान देना चाहिए की हम सरे प्रश्न का उत्तर का दे