बिहार राज्य के नालंदा जिला से पिंकी देवी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं जब समूह नहीं था तो किसी के बारे नहीं जानते थे। अब समूह बन गया तो सारी दीदी से पहचान हो गयी है अब सबको नाम से पुकारा जाता है। समूह में पहले वे कुछ भी नहीं जानते थे अब बहुत कुछ आगे बढ़कर जानने का प्रयास कर चुकी हैं।