बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी ब्लॉक के बीपीएम विपिन पाण्डे जी ने प्रवासी मजदूरो को लेकर हर तरह प्रयास रत है प्रवासी मजदूरो को मनरेगा या FSF से लाभ मिलने की बात कही है जो मजदूर जीविक में नही जोड़ी है उनको भी जोड़ कर इस का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है समय समय पर कोरन्टीन सेंटर पर जा कर मेडिकल के कमीयो के बारे में पूछा जाता है