बिहार राज्य के नालंदा जिला के काच्यावां ग्राम से जुल्फिकार अली ने इंटर पास विद्यार्थी के अभिभवाक से बातचीत किये और उस बातचीत में अभिभावक ने मोबाइल वाणी पर बताया कि बच्चों को जितना अच्छा शिक्षा मिल सके उतना हमारे लिए और बच्चों के लिए अच्छा होगा। जिससे वे आसानी से आगे बढ़ सकेंगे।साथ ही उन्होंने मोबाइल वाणी पर बताया की विषय का चयन और कैरियर बनाने में अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।