बिहार राज्य के नालंदा जिले के खपरा ग्राम की एक छात्र की माँ जिनका नाम मंजू देवी है,उनसे मोबाइल वाणी के आधार परर बात करते रिपोर्टर जुल्फकार जी। छात्र की माँ से बात चीत कर के जुल्फकार ये पता लगाना चाहते थे की छात्रों के पढ़ाई को ले के अभिभावकों का क्या योगदान रहता है। मंजू देवी ने कहा की उनके बच्चे इंटर पास है अथवा वो अपने बच्चो को आगे की पढ़ाई भी अच्छे तरीके से कराना चाहती हैं। रिपोर्टर जुल्फकार के पूछे जाने पर की क्या आपने बच्चो के पढाइ के लिए लोन लिए है या बचत कर के पढ़ाई कराती है तो जिस्मे उनका जवाब आया की वो बच्चत भी करती है अथवा लोन भी लिए है,उन्होंने कहा की वो जीविका द्वारा जुड़ने परर उनको लोन मिलता है वो किसी भी सरकार के द्वारा दिए गए लोन का इस्तेमाल नहीं की है। जुल्फकार द्वारा पूछे जाने पर की आप बच्चो के लिए सही विषय का चयन कैसे करती है जिसमे उन्होंने कहा की वो अपने बच्चो को समझती है की आर्ट्स,कॉमर्स या साइंस में से उन्हें साइंस ही ले क्र पढ़ना चाहिए जब रिपोर्टर ने पूछा ऐसे क्यों क्या आर्ट्स और कॉमर्स में नौकरी नै मिलती तो उन्होंने कहा की नई ऐसी बात नई है। उनका यह भी कहना है की अगर बच्चा साइंस लेके पढ़ेगा तो आगे चल के बेहतर नौकरी पाएगा। जब ज़ुल्फाना ने पूछा के रोजगार के लिए आपका क्या अनुभव है तो उन्होंने जवाब दिए की मये अपनी बेटी को N.I.S की ट्रेनिंग करवा दी हुन्न जिससे वो आगे जा के और ट्रेनिंग करके टीचर बन्न सकती है। पूछे जाने पर की क्या हमारे देश में शिक्षा व्यवस्था पर युवाओ को रोजगारर मिलन मुश्किल हों गया है बच्चे की माँ ने कहा की हाँ बिल्कुल आम जनता को अभी शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है नौकरी के लिए घूसखोरी भी तेजी से हो रही है। उनका कहना है की सरकार को इन सब चीजों में रोक लगाना चाहिए क्यों की आम युवा बहुत परेशान है इस चीज से।