बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से मंजू देवी जीविका मोबाइल वाणी पर कहती है कि सभी दीदी अपने घर में ओआरएस का पैकेट जरूर रखें । क्योंकि अभी गर्मी का दिन है और गर्मी में उलटी ,दस्त होने की सम्भवना अधिक होती है। इसलिए ओआरएस को अपने घर में रखना चाहिए ताकि उलटी ,दस्त होने पर तुरंत दिया जा सके। साथ ही मंजू देवी ओआरएस का उपयोग और घोल बनाने की विधि भी बताती है ,और कहती है कि ओआरएस घोल बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। जैसे हाथ को अच्छी तरह से धोना चाहिए ,साफ बर्तन में एक लीटर साफ पानी में पूरा पैकेट को डाल दें और अच्छी तरह से ओआरएस को घोले जबतक की अच्छी तरह से ओआरएस पानी के साथ घुल न जाए। उसके बाद ओआरएस का घोल को ढक कर रखें। जिस बच्चों को दस्त हो रहा है उसे थोड़े - थोड़े समय के अंतराल में देतें रहें।ओआरएस के घोल को 24 घंटा ही उपयोग में लाएं।अन्यथा घोल ख़राब हो जाता है जिससें की हानि पहुँच सकती है । ओआरएस का घोल बच जाता है तो उस घोल का इस्तमाल न करें और फेंक दें।