बिहार के जिला नालंदा जिला चंडी से मंजु देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि लड़की की शादी 18 साल के बाद ही करना चाहिए और लड़कों की शादी 21 वर्ष में। पहला बच्चा शादी के तीन वर्ष के बाद ही करना चाहिए।क्यूँकि लड़कियों का शरीर इसके पहले गर्भधारण के लिए तैयार नहीं होता है।ऐसे में माँ और बच्चे दोनों का ही स्वास्थ्य खराब रहता है।इसके बाद दूसरा बच्चा भी तीन साल के अंतराल के बाद ही करना चाहिए।महिलाओं को परिवार नियोजन के अंतर्गत कम बच्चे रखने चाहिए क्योकिं ज्यादा बड़ा परिवार रखने से बच्चों को पढ़ाने लिखाने में समस्या होती है। इसलिए हम सबको दो बच्चे ही रखने चाहिए।लड़का हो या लड़की दो ही बच्चे होने चाहिए।कम बच्चे होने पर उनका परवरिश और शिक्षा हम बेहतर तरीके से कर सकते हैं।बच्चों के बीच अंतर रखने का सबसे आसान तरीका है कॉपर-टी,गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक सुई,नसबंदी आदि।पुरुषों का नसबंदी।