जिला परियोजना प्रबंधक उमा शंकर जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से ,जीवका परियोजना में वर्तमान समय में चल रहे नए प्रोग्रम के बारे में बताते हुए कहा कि जीविका दीदियों ने ओडीएफ के तहत घर में शौचालय निर्माण में में बढ़ चढ़ के भाग ली, जो दिदीओ का सरहानीय कदम है। अभी जीविका के तरफ से ग्रामीण बाजार खोला जा रहा है ,जो अभी नालंदा के दो प्रखंड नागरनोसा और गिरिहक में कल खोला जा रहा है। इसके साथ ही साथ हरनौत ,राजगीर,गिरिहक आदि ब्लॉक में बकरी पालन भी हो रहा है,जिससे जीविका दीदियों का आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।